Hyderabad News: आवारा कुत्तों ने ली 5 साल के मासूम की जान, CCTV में कैद हुई घटना

हैदराबाद (Hyderabad) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां रविवार को आवारा कुत्तो (Stray Dog) के एक झुंड ने एक पांच साल के बच्चे पर हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, पांच साल का प्रदीप (Pradeep) अपने पिता के साथ काम पर गया था। बच्चे के पिता सिक्योरिटी गॉर्ड (Security Gaurd) का काम करते है।
जिस बिल्डिंग में बच्चे का पिता काम करता है, वहीं पर कुत्तों ने उसके बच्चे पर हमला कर दिया। आपको बता दें, ये पूरी घटना परिसर में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद भी हुई है। वीडियो में बच्चा परिसर में अकेले चलता नजर आ रहा है. तभी तीन कुत्ते बच्चे की ओर बढ़ते हुए आते हैं और उसे घेर लेते हैं।
Horrifying video from Hyderabad of a 4-year-old boy being mauled by a pack of dogs. The boy unfortunately didn’t survive the attack. pic.twitter.com/ieee8o9psK
— Akshita Nandagopal (@Akshita_N) February 21, 2023
घबराए हुए बच्चे ने भागने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा। कुत्तों ने पहले उसके कपड़े खींचे इस दौरान बच्चे ने खुद को बचाने की कोशिश भी की. मगर कुत्तों ने उसपर हमला कर उसे नीचे गिरा दिया और जल्द ही उसपर हावी हो गए और उसे काटने लगे. इस दौरान बच्चे को बुरी तरह से नोचा गया. इस दर्दनाक हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के (Police) मुताबिक परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है. साथ ही आपको बता दें, बिहार, उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र, गुजरात तक कुत्तों के आतंक की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में गुजरात (Gujrat) के सूरत (Surat) में भी आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। कुत्तों के शिकार हुए लोगों में तीन साल के बच्चे से लेकर वृद्ध तक शामिल हैं। साथ ही, दो पहिया वाहन और पैदल जा रहे लोगों पर भी कुत्तों ने हमला किया है।